Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के पामगढ़ ब्लॉक में एक बुजुर्ग ब्यक्ति की बिलासपुर सिम्स में मौत हो गई| उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है | जिसके शव को प्रशासन की टीम सोमवार को कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार लाया जाएगा|
परिवार के सदस्यों ने बताया की बुजुर्ग के सीने में तकलीफ होने पर 2 दिन पूर्व उसे पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था| जिसे डॉक्टर ने बिलासपुर रिफर कर दिया गया| सिम्स पहुंचने पर बुजुर्ग का सैंपल लिया गया, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई | बुजुर्ग का इलाज चल रहा था की रविवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया |
पामगढ़ SDM अनुपम तिवारी ने बताया की पामगढ़ के एक गांव से बुजुर्ग के मौत की सूचना परिवारवालों से मिली है| जिसे लेने के प्रशासन की टीम तैयार है| सोमवार को सिम्स उसकी बॉडी को सौपेगी, जिसका कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा |
https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/pamgarh-samudaiyk/