सांस्कृतिक कार्यक्रम करने की अनुमति देने कलाकारों ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के लोक कलाकार पिछले 2 सालों से आर्थिक तंगी झेल रहे हैं, उन्होंने कलाकारों को सांस्कृतिक कार्यक्रम करने की अनुमति देने की मांग मुख्यमंत्री से की है, इस सम्बन्ध में कलाकारों ने जांजगीर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है |

सतनाम संगीत अकादमी प्रदेशाध्यक्ष एवं जांजगीर जिला कलाकार संघ के अध्यक्ष हृदय अनंत ने बताया की दो साल के कोरोना काल मे आम बंद होने से बेरोजगार हुए लोक कलाकार ,बैंड पार्टी, डीजे, एवं  धुमाल पार्टी से जुड़े हुए जिला के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम लाइव शो करने हेतु अनुमति छूट प्रदान करने के लिए जिला कलेक्टर में मांग पत्र ज्ञापन सौपा।। विदित हो कि कोरोना नियंत्रण के बाद बाजार, सार्वजनिक कार्यक्रम राजनैतिक रैली हो रही है लेकिन कलाकारों के ऊपर अभी भी प्रतिबंध जारी है। जिससे रोजगार कलाकार बहुत दुखी है।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष हृदय अनंत, लखन पडरिया, कृष्णा रात्रे कैलाश गोपाल,विनोद महिपाल,श्री राम लहरे,शिवनारायण रात्रे, संतोष जर्वे, संतोष कवर,विष्णु पटेल,राम सिंह,अजय राठौर,धन बाई धीवर, चम्पलता कोशले,एवं बड़ी संख्या में कलाकार उपस्थित थे।

See also  जुए के फड़ पर रेड करने पहुंची पुलिस, उधर आरक्षक की बाइक में लगाई आग, जलकर हुआ ख़ाक