रायपुर। छत्तीसगढ़ के पंचायत विभाग में 10 हजार से ज्यादा पद सृजित होने वाले हैं. इसके अलावा विभाग संविदा कर्मियों की वेतन में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी करने जा रहा है. इस बात की जानकारी पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी.
मंत्री टीएस सिंहदेव ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि पंचायत स्तर पर पहले डाटा इंट्री ऑपरेटर सहित अन्य पद थे. केंद्र पोषित कार्यक्रम से केंद्र सरकार ने वित्त वापस ले लिया था. इन जगहों पर लोगों को काम पर लिया जा सकता है क्या इस पर बात हो रही है. उन्होंने कहा कि मनरेगा की एक निश्चित राशि प्रशासनिक व्यय पर खर्च होती है. इस लिहाज से 2500 करोड़ रुपए अगर मनरेगा पर खर्च होता है तो 6 प्रतिशत के हिसाब से 150 करोड़ रुपए तक का प्रशासनिक व्यय कर सकते हैं.