संविधान की अस्मिता को बचाने के लिए राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम ज्ञापन 

0
332

पामगढ़ | संविधान की अस्मिता को बचने लिए सोमवार को  राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम डॉ. भीमराव अम्बेडकर फ्रेन्ड्स क्लब कुटराबोड के कार्यकर्ताओं  पामगढ़ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया | संविधान के अपमान पर देशद्रोह की कार्यवाही करने की मांग उठाई है |  इस संबन्ध में क्लब के कार्यकर्ताओं ने एक हस्ताक्षर अभियान चला कर लोगों से इन मांगों पर सहमति भी मांगी | ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति व राज्यपाल से मांग की है की संविधान में ऐसा कोई संशोधन नहीं किया जाना चाहिए जिससे संविधान के मूल उद्देश्य में परिवर्तन हो |  संविधान को जन-जन तक पहुंचाने व उसके प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को संविधान के प्रति जागरूक करनी चाहिए |  साथ ही उन्होंने रोस्टर आरक्षण का पालन करने, निजी क्षेत्रों में भी आरक्षण लागु करने, आरक्षित वर्ग के खाली सभी पदों में तत्काल भर्ती करने और 16 प्रतिशत आरक्षण को बहाल करने की मांग  है |  ज्ञापन सौपने वालों में मुख्यरूप से  फ्रेन्ड्स क्लब के अध्यक्ष दिनेश रात्रे, कोषाध्यक्षगांगेय दिनकर, संचालक एवं प्रवक्ता बसंत कुर्रे, दया बंजारे, कमला प्रसाद खुंटे, मुकेश रात्रे, हुलास दिनकर, रवि भारती सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता व क्षेत्र के लोग शामिल थे|