JJohar36garh News|जांजगीर जिला में संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर सोशल मीडिया में वायरल करना युवक को भारी पड़ गया, शिकायत के बाद युवक के खिलाफ थाना में जुर्म दर्ज किया गया| जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है, मामला मालखरौदा थाना का है|
इस संबंध में एसडीओपी चंद्रशेखर परमा ने बताया की नवापारा निवासी प्रकाश खुटे पिता सियाराम खूंटे ने थाना मालखरौदा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम किरारी निवासी शत्रु मणि चंद्रा के द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी कर अपने फेसबुक और स्टाग्राम में अपलोड किया है, जिससे अंबेडकर के अनुयायियो को क्षोभ हुआ है, रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 505/2 भा द वि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, विवेचना में पता चला कि प्रकरण के आरोपी गांव में घूम रहा है, जिसकी सूचना पर ग्राम किरारी जाकर घेराबंदी कर आरोपी सत्यवान और शत्रु मणि चंदा पिता मनीराम को पकड़ा गया, उससे पूछताछ करने पर उक्त अपराध घटित करना कबूल किया तथा अपराध धारा घटित करना पर्याप्त सबूत पाए जाने पर प्रकरण के आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
