Sara Ali Khan: , सारा ने किया खुलासाबेटी की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर पूरी नजर रखती हैं अमृता सिंह

सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म दो जून 2023 को रिलीज हुई और अब भी सिनेमाघरों में चल रही है। सारा अली खान हाल ही में इस फिल्म की सफलता पर बात करती नजर आईं। इसके अलावा सारा ने अपनी मां अमृता सिंह के बारे में भी बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि मां अमृता उनकी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर पूरी नजर रखती हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सारा ने कहा, ‘जैसे ही फिल्म मंडे टेस्ट पास कर लेती है, उनकी मां उन्हें बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट से जुड़े आर्टिकल भेजती रहती हैं।’ इसके अलावा सारा ने बताया कि उनकी मां ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं। हालांकि, खुद सारा का कहना है कि वह नंबर गेम को बहुत ज्यादा नहीं समझती हैं। उनके लिए सबसे ज्यादा जो चीज मायने रखती है वह है दर्शकों से मिला प्यार।

See also  विवेक अग्निहोत्री की खुली पोल: ‘द बंगाल फाइल्स’ के प्रचार के लिए उधार लेना पड़ा!

सारा का कहना है कि वह इस बात से सहमत हैं कि नंबर का खेल मायने रखता है। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ उनकी सर्वाधिक बिजनेस करने वाली फिल्म है। हालांकि, टेक्निकली ‘सिंबा’ उनकी सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म है, लेकिन वह इस फिल्म पर उतना दावा नहीं कर सकती हैं, जितना रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी का है।

सारा का कहना है कि बेशक ‘सिंबा’ उनकी भी फिल्म है, लेकिन ‘जरा हटके जरा बचके’ उन्हें ज्यादा अपनी फिल्म लगती है। सारा का कहना है कि ‘जरा हटके जरा बचके’ को विक्की कौशल, उन्होंने और लक्ष्मण उतेकर ने मिलकर बनाया है। यह एक फैमिली फिल्म है, जिस पर वह भी विक्की कौशल के बराबर ही क्रेडिट का दावा कर सकती हैं।

बता दें कि करीब महीनाभर हो जाने के बाद भी ‘जरा हटके जरा बचके’ सिनेमाघरों में टिकी हुई है। फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक आज (चौथे शुक्रवार) इस फिल्म ने 50 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कारोबार 83.03 करोड़ रूपये हो गया है।

See also  एक्टर आशीष कपूर की मुश्किलें बढ़ीं, रेप केस में 14 दिन के लिए जेल भेजा