सारंगढ़ थाना सील, 05 पुलिसकर्मी मिले संक्रमित

Johar36garh (Web Desk)|रायगढ़ जिले में कोरोना के संक्रमण का ग्राफ हर दिन बढ़ रहा है। सोमवार को 05 पुलिस कर्मियों समेत सारंगढ शहर व छोटे खैरा गांव में कुल 61 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। छोटे खैरा गांव को प्रशासन ने पूरी तरह से सील कर दिया है और किसी भी बाहरी व्यक्ति का गांव के अंदर प्रवेश तथा गांव के व्यक्ति का गांव के बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

सारंगढ़ टीआई आशीष वासनिक ने बताया कि सारंगढ़ थाने से 05 पुलिस कर्मियों के संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सारंगढ़ थाने को आज 24 घण्टे के सील कर दिया गया है। अगले आदेश तक पुलिस थाने का संचालन कनकबीरा पुलिस चौकी से किया जाएगा।

सारंगढ़ के छोटे खारा गांव ने 60 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज सक्रिय हैं और सारंगढ़ शहर के फूल झरियापारा, प्रतापगंज, विजयपुर, कोतरी में भी कोरोना के मरीन सक्रिय है। छोटे खैरा के सभी मरीजों को सीपीएम कॉलेज शिफ्ट किया जा रहा है जहां सारंगढ़ पुलिस एवं सारंगढ़ के जनप्रतिनिधि भी मौजूद हैं और पूरी व्यवस्था पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। जिस तरह से रायगढ़ जिले एवं सारंगढ़ पर जिलाप्रशासन जल्द ही कुछ बड़ा निर्णय ले सकती है।

See also  बैंकों का निजीकरण : कल और परसो बैंक बंद, पूरे देश में हड़ताल