JJohar36garh News|जांजगीर जिला के ग्राम तुस्मा में जमीन बिक्री का पैसा नहीं देने पर चाचा-भतीजे ने गांव के पंच की सरेआम बेदर्दी से हत्या कर दी | घटना को अंजाम देने के बाद चाचा-भतीजे ऊंची पानी टंकी में चढ़ गए और इस मामले से जुड़े अन्य लोगों को भी जान से मारने की धमकी देने वाला वीडियो तैयार कर सोशल मिडिया में अपलोड कर दिया | दोनों मीडिया के आने के बाद नीचे उतरने की जिद करने लगे | सूचना पर पहुंची पुलिस और तहसीलदार सकते में आ गए | फ़िलहाल पुलिस ने चाचा-भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है | घटना की शिवरीनारायण थाना क्षेत्र की है |
चाचा भतीजे ने फ़िल्मी अंदाज़ में वीडियो के माध्यम से बताया की दो साल पहले उनकी जमीन को गांव के पंच भागवत साहू पिता प्रेमलाल साहू उम्र 45 वर्ष ने 33 लाख रुपए में बेच दी है, जमीन पर घर भी बन गए, लेकिन उनको पैसा अभी तक नहीं मिला है | पैसा मांगने जाओ तो घुमाता है | जिससे परेशान होकर चाचा सोहित केंवट पिता दुकालू केंवट उम्र 30 वर्ष एवं भतीजे सुनील केंवट पिता महादेव केंवट उम्र 23 वर्ष ने उसकी हत्या करने की योजना बनाई | शनिवार दोपहर भागवत साहू गांव की ओर से लौट रहा था, तभी बीच रास्तें में दो लोगों ने उसका रास्ता रोककर विवाद शुरू कर दिया। गांव के लोग कुछ समझ पाते इतने में आरोपियों ने वार्ड पंच भागवत साहू पर फरसे से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर बीच बस्ती में ही उसकी हत्या कर दी। फरसा के हमले से गंभीर रूप से जख्मी भागवत साहू मौके पर ही लहूलुहान हालत में गिर गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना से डरे ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी।
घटना को अंजाम देने के बाद दोनों गांव के पानी टंकी में चढ़ गए | जिसके बाद इस मामले से जुड़े अन्य लोगों को भी जान से मारने की धमकी देने वाला वीडियो तैयार कर सोशल मिडिया में अपलोड कर दिया | दोनों मीडिया के आने के बाद नीचे उतरने की जिद करने लगे| मिडिया के सामने पहले अपनी बात रखी | फिर तहसीलदार ने जमीन के मामले को जल्द ही निपटाने के आश्वासन के बाद दोनों नीचे उतरे| जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया |आरोपी द्वयंक की जमीन को मृतक भागवत साहू के माध्यम से शिवरीनारायण निवासी अंकित मिश्रा के पास बिक्री किया गया था जिसका पूरा कीमत मृतक भागवत साहू द्वारा नहीं दिया गया था। उसी रंजिशें से आरोपी द्वय के द्वारा हत्या की गयी। मौके पर तहसीलदार शिवरीनारायण श्री संदीप साय तथा पटवारी भी मौजूद रहे। तहसीलदार के द्वारा जमीन खरीद बिक्री के संबंध में आरोपी द्वय का कथन लिया गया।