Pamgarh : सरकारी जमीन खाली कराने के दौरान विधवा महिला की पिटाई, दर्जन भर ग्रामीणों के खिलाफ जुर्म दर्ज़, 7 नामजद

JJohar36garh News|(Basant Khare)जांजगीर जिले के पामगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम कोनार में सरकारी जमीन खाली करवाने के दौरान जमकर विवाद हो गया| ग्रामीणों ने मिलकर कब्जाधारी विधवा महिला की जमकर पिटाई कर दी| घटना का वीडियो वायरल हो गया| पुलिस ने दर्जनभर लोगों के खिलाफ नामजद जुर्म दर्ज़ किया है | जिसमें 7 लोग नामजद है|  मामला 5 अगस्त का मुलमुला थाना का है | इस मामले से ग्राम पंचायत अपने आप को दूर रखा था |

ग्राम पंचायत कोनारगढ़ की सरकारी जमीन को खाली कराने के लिए ग्रामीणों ने एक बैठक बुलाई, जिसमें सभी ने सरकारी जमीन खाली करने का निर्णय लिया| जिसके बाद ग्रामीणों भीड़ जमीन खाली कराने निकल पड़ी | ग्रामीणों की टीम सरकारी जमीन पर बने खेतों में मवेशी को चराना शुरू किया, इसी दौरान कब्जाधारी महिला कृष्णाबाई पात्रे का ग्रामीणों से विवाद हो गया | विवाद गहराता गया और नौबत मारपीट की आ गई | मौजूद ग्रामीणों ने महिला की पिटाई शुरू कर दी | जिससे मामला और बिगड़ गया | तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को ग्रमीणों से अलग किया | तब मामला संभला| वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, और सोसल मिडिया में वायरल कर दिया| मुलमुला पुलिस ने दर्जनभर लोगों के खिलाफ नामजद जुर्म दर्ज़ किया है | जिसमें 7 लोग नामजद है| जिसमे राजकुमार कश्यप, लक्ष्मी कश्यप, राजेश कश्यप, विजय कश्यप, सनत कश्यप, जोमा बाई कश्यप, दुर्गा बाई गंधर्व सहित 6-7 अन्य ब्यक्ति शामिल है |

See also  VIDEO : जांजगीर जिला से महिला से छेड़छाड़ आरोपी गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों द्वारा ली गई बैठक में ग्राम पंचायत की कोई भूमिका नहीं थी| हालांकि ग्राम पंचायत द्वारा बेजा कब्जा हटाने के लिए कई तहसील कार्यालय में आवेदन दिया जा चूका है | किन्तु ग्रामीणों ने इसकी सूचना किसी को नहीं दी, केवल गांव में मुनियादी कराया गया था | कब्जाधारी विधवा महिला कृष्णा बाई पात्रे ने पुलिस को शिकायत की है की उसके पति एंव सास ससुर का स्वर्गवास हो गया है करीब 30 साल के पहले से ही मेरे सास ससुर ग्राम कोनारगढ गोदाम के पीछे की करीब 04 एकड जमीन पर कब्जा कर खेती करते आ रहे थे। उनकी मृत्यु हो जाने के बाद मै उसमे खेती करवाती आ रही थी | गाय बैलो को लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने मिलकर गंदी गंदी गालियां देते हुए जान सहित मारने की धमकी देने लगे और तुम शासकीय जमीन पर कब्जा करने वाली कौन होती हो कहकर बेशरम के डंडे से एंव हाथ मुक्का से मारपीट करना शुरू कर दिये|

See also  मुख्यमंत्री साय की पर्यटन को प्रमोट करने विशेष पहल, राज्य के 45 युवाओं को मिला पर्यटन प्रबंधन का विशेष प्रशिक्षण

मुलमुला थाने के टीआई जितेंद्र बंजारे ने बताया कि प्रकरण में एफआईआर दर्ज की गई है और मामले में आईपीसी की धारा 147, 506, 323, 294 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है. प्रकरण में अभी विवेचना जारी है और जो भी तथ्य आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी