सरपंच परिवार की दबंगाई : जांजगीर जिला के अकलतरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मुरलीडीह में अजब की दबंगई देखी जा रही है। चुनाव के दिन मतदान परिसर में ही जमकर गुंडागर्दी देखी गई। जिसमें एक प्रत्याशी द्वारा दूसरे प्रत्याशी व उनके समर्थकों को सरेआम पिटा गया। चुनाव में जीतने के बाद अब हारे प्रत्याशी को धमकी दी जा रही है। हारे हुए प्रत्याशी में अब इतना डर बैठ गया है कि वह घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। बड़ी हिम्मत करके वे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और अपने जान को बचाने की गुहार लगाई हैं।
इसे भी पढ़े :-प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की पुलिया से टकराई कार, 2 लोगों की दर्दनाक मौत, 3 की हालत गंभीर
सरपंच परिवार की दबंगाई : यह पूरा मामला अकलतरा जनपद के ग्राम पंचायत मुरलीडीह का है। हाल ही में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में यहां जमकर गुंडागर्दी देखी गई। मतदान केंद्र में ही दहशत फैलाने के लिए जमकर मारपीट हुई। हारे हुए प्रत्याशी व उसके समर्थक किसी तरह वहां से बचकर अपने-अपने घर भाग गए। इस घटना विडियो भी सामने आ रहा है |
सरपंच परिवार की दबंगाई :दरअसल सरपंच चुनाव के लिए 5 महिला प्रत्याशी मैदान में थे| जिसमे जीती हुई राजकुमारी पाटले की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी जलेश्वरी जोगी ही थी| आरोप लगाया जा रहा है की मतदान के दिन राजकुमारी के पति कमलेश पाटले और उसके साथियों के द्वारा मतदान के दौरान भी मारपीट की गई | कमलेश पाटले वर्तमान में उस क्षेत्र से नवनिर्वाचित जनपद सदस्य भी है|
इसे भी पढ़े :-बिलासपुर में मतदान दल को बनाया बंधक, पुलिस पर पथराव, 100 से अधिक लोगों के खिलाफ FIR
सरपंच परिवार की दबंगाई : चुनाव में राजकुमारी पाटले पति कमलेश पाटले को 852 वोट मिले जबकि जलेश्वरी जोगी को 586 वोट मिले। वही किरन नोर्गे को 205, सरिता देवी को 78 जबकि सुरेखा नोर्गे को 1 वोट मिले थे| चुनाव परिणाम आने के बाद भी जीते हुए प्रत्याशी की दबंगई खत्म नहीं हुई और उन्होंने हारे हुए प्रत्याशी जलेश्वरी जोगी और उनके समर्थकों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है | साथ ही एक महिला कार्यकर्ता को गैंगरेप करने की भी धमकी देने से बाज नहीं आ रहे हैं। साथ ही सभी हाईवा से कुचलने की भी धमकी दी गई है| जिसकी वजह से सभी दहशत में है| कोई घर से बाहर भी नहीं निकल रहा है|
इसे भी पढ़े :-बलौदाबाजार हिंसा, सभी आरोपियों को मिली जमानत, 112 युवाओं को बड़ी राहत
सरपंच परिवार की दबंगाई : शुक्रवार को जलेश्वरी जोगी अपने समर्थकों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और वहां अपने साथ अपने समर्थकों के जान की सलामती की गुहार लगाई। इससे पहले उन्होंने मुलमुला थाना में भी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई |
मतगणना के दौरान बवाल, पुलिस ने बरसाई लाठी, ग्रामीणों ने किया SDM ऑफिस का घेराव