Pamgarh : तलवार लेकर घर में घुसा सरपंच पति, महिला ने लगाया गंभीर आरोप, अविश्वास को लेकर था गुस्सा

0
7797

जांजगीर जिला में अविश्वास लगाए जाने से नाराज सरपंच पति ने तलवार लेकर सीधे महिला के घर में  घुस गया और गाली गलौज करते हुए उसके पति को जान से मारने की धमकी देने लगा|  महिला का पति घर में नहीं होने पर उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी दी |  जिसकी शिकायत महिला ने पामगढ़ थाना में की| कार्यवाही नहीं होने से नाराज गांव के लोग आज दोपहर थाना पामगढ़ पहुंचे थे | घटना पामगढ़ थाना के ग्राम धाराशिव की है |

पीड़ित महिला मालारानी राठौर पति दिनेश राठौर उम्र 35 साल ने बताया की घटना 18 सितम्बर की दोपहर 12.30 बजे की है | घर पर महिला उसका बच्चा और उसकी जेठानी बिंदेश्वरी थी, पति घर में नहीं था | मालारानी ने बताया की सरपंच का पति अतुल पांडेय, अनिल पांडेय और मीरु गोस्वामी हाथ में तलवार लेकर घर में घुस आया | सभी गाली गलौच करते हुए महिला के पति दिनेश को घर से बाहर निकालने को घर से बाहर निकालने को कह रहा था | जब उन्हें पति नहीं होने की बात कही तो बच्चे को बाहर निकालो उसे जान से मारने की बात कहने लगे |  सरपंच पति यही नहीं रुका वे गाली गलौच करते हुए गांव के चौराहे में पहुंच गया| वहां भी वे गाली गलौच करने लगे, वार्ड क्र 20 की पंच रामेश्वरी राठौर ने बताया की पीड़िता के घर से उसका घर दूर में चौराहे के पास है वहां पर तीनों गाली गलौच कर रहे थे | 
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जांजगीर के ग्रामीण अध्यक्ष चिंताराम राठौर ने बताया की सरपंच पति अपने साथियों के द्वारा आए दिन गांव में गुंडागर्दी किया जाता है |  कुछ दिनों पूर्व सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिससे आक्रोश होकर गली में गलौच किया जा रहा है | जो लोग अविश्वास में उसका साथ दे रहे हैं उन्हें मारने की धमकी दी रही है |  साथ ही उन्हें घर में घुसकर मारने की धमकी दी जा रहे है |  उन्होंने कहा की इस तरह की स्थिति अगर गांव में बनी रही तो कभी भी गांव का माहौल बिगड़ सकता है | इस वजह से आज पुनः थाना पहुंच कर प्रभारी से निवेदन करने आए हैं | 
इस मामले में पामगढ़ थाना प्रभारी ओपी कुर्रे ने बताया की धाराशिव में सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया था | जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद की स्तिथि बनी हुई है | दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है | जाँच के बाद कार्यवाही की जाएगी | 

https://johar36garh.com/wp-content/uploads/2022/09/Dharashiv-Marpit.mp4