कोरबा जिले करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत तरदा की सरपंच गायत्री बाई सिदार व पूर्व सचिव और रंगबेल पंचायत के वर्तमान सचिव पंचम लाल पाटले को कटघोरा एसडीएम ने जेल भेज दिया है। 1 लाख 15 हजार 711 रुपए और 2 लाख अन्य खाते में स्थानांतरण करने के मामले में एसडीएम कटघोरा ने यह कार्रवाई की है। इधर जिला पंचायत सीईओ ने सचिव पाटले को निलंबित कर दिया है। उनके स्थान पर खैरभवना के सचिव थान सिंह कंवर को रंगबेल पंचायत का प्रभार दिया है। पंचायतों में सरकारी राशि गबन करने के कई मामले चल रहे हैं। अधिकांश मामलों में राशि जमा कराने का मौका देते हैं।
सरपंच राशि का आहरण कर काम ही नहीं कराते। ऐसा ही मामला तरदा पंचायत में आया था। यहां की सरपंच गायत्री सिदार व पूर्व सचिव पंचम लाल पाटले ने राशि का आहरण कर लिए, लेकिन काम ही नहीं कराया। यही नहीं 2 लाख पंचायत खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर कर वित्तीय अनियमितता की थी। कुल 3 लाख 15 हजार 711 रुपए का गबन किया था। पाटले वर्तमान में कटघोरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत रंगबेल में सचिव के पद पर कार्यरत थे। अनियमितता के इस मामले में सुनवाई के बाद एसडीएम ने दोनों को जेल भेजने का आदेश जारी कर दिया। 10 दिनों के भीतर गबन की गई राशि को सरकारी खाते में जमा कराने पर रिहा किया जाएगा।