Breaking News पामगढ़ में सर्पदंश से किशोरी की मौत

Johar36garh News|जांजगीर जिला पामगढ़ के मुलमुला में शुक्रवार की देर रात सर्पदंश से एक किशोरी की मौत हो गई |  पुलिस मर्ग कायम कर जाँच कर रही है |

मिली जानकारी के अनुसार मुलमुला निवासी 16 वर्षीय श्यामता यादव पिता संतोष यादव गुरुवार की रात खाना खा कर सो रहे थे |  रात में उसे एक जहरीले सर्प ने डस लिया| जानकारी होने पर परिजन उसे पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे| जहां डॉक्टरों ने उसे परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया | सूचना पर पहुंची पुलिस  पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर रही है |

See also  खुद पर पेट्रोल छिड़ककर घर में कैद हुआ शख्स, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात