JJohar36garh News|कोरबा 100 गांव सतनाम विकास समिति गुरु गद्दी धाम पताढ़ी में 10 जनवरी को अत्यावश्यक बैठक राज महंत राम चंद पाटले की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में सतनाम मेला आयोजन एवं समिति के कार्यकाल समाप्त होने के फलस्वरूप नवीन कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा की गई।
बैठक में समाज के प्रतिष्ठित जिला महंत परदेसी लाल धैर्य व कोरबा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश टण्डन की मृत्यु हो जाने के कारण शोक सभा भी आयोजित की गई। उपस्थित सदस्यों द्वारा चर्चा उपरांत विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी फरवरी माह में दिनांक 25, 26 एवं 27 फरवरी को सतनाम मेला आयोजन करने पर सहमति बनी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल को आमंत्रित करने तथा अध्यक्षता करने हेतु समाज के मंत्री तथा जगतगुरु गुरुगद्दीनशीन गुरु रूद्र कुमार जी कैबिनेट मंत्री को न्योता देने रायपुर जाने का निर्णय लिया गया है। स्थानीय सांसद, विधायक , सहित समाज के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा उच्चाधिकारियों को भी अतिथि बुलाने का निर्णय लिया गया है ।
कोरम के अभाव में कार्यकारिणी का गठन नहीं हो सका जिसके लिए आगामी 17 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से सतनाम भवन पताढ़ी में समाज की बैठक रखी गई है। इस बैठक में जिला भर के सभी ग्रामों और नगरों से सामाजिक बंधुओं को एकत्र होने की अपील की गई है ताकि सर्वसम्मति से गुरु गद्दी धाम पताढ़ी का आगामी कार्यकारिणी का चयन, मनोनयन या चुनाव आदि कराया जा सके । आज के इस बैठक में राज महंत रामचंद्र पाटले , राजमहंत जे पी कोसले, पताढ़ी धाम समिति के अध्यक्ष खोलबहरा रत्नायका, उपाध्यक्ष लखन लहरे, जवाहरलाल डहरिया, गेस राम मिरि, आत्माराम पन्ना, रामलाल मार्तंड तथा समिति के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार खूंटे सहित समाज के वरिष्ठ कार्यकर्तागण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।