Thursday, September 19, 2024
spot_img

सतनामी समाज का आज राजभवन घेराव, तेजराम मारकंडेय को न्याय दिलाने लामबंद

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज 19 अक्टूबर को राजभवन का घेराव करने जा रही है। जिसके लिए प्रदेश के हर क्षेत्र से समाज के लोग बूढ़ातालाब धरना स्थल पर लामबंद हो रहे हैं। दरअसल बालोद के बीजाभाट निवासी तेजराम मारकंडेय को न्याय दिलाने के लिए समाज के लोगों ने मोर्चा खोल दिया है।
सतनामी समाज के प्रदेश प्रमुख और बालोद जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम मारकंडे ने बताया कि तेजराम मारकंडे पर चल रहे प्रकरण को शिथिल करने व एट्रोसिटी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई नहीं करने वाले जिम्मेदार अफसरों को निलंबित करने की मांग की गई थी।सतनामी समाज के ब्लॉक प्रतिनिधियों ने ब्लॉक अध्यक्ष धनेश बघेल, सचिव खिलानंद जांगड़े, वरिष्ठ समाजसेवी अशोक आडिल, डेविड कुमार बारले के नेतृत्व में 3 अक्टूबर को राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था।कार्रवाई की मांग करते हुए उन्हें 15 दिन यानी 18 अक्टूबर तक का समय दिया गया था, लेकिन अब तक मामले में कोई कदम नहीं उठाया गया है। इसलिए 19 अक्टूबर शनिवार को राज्यपाल को जवाब मांगने के लिए सामाजिक बंधुओं राजधानी रायपुर पहुचेंगे। 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles