सतनामी समाज पर टिप्पणी करने वाला युवक पहुंचा जेल, सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट 

Johar36garh (Web Desk)|सतनामी समाज पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक भोला कश्यप को जांजगीर जिले के हसौद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है | उसके खिलाफ धारा 153 ए व 506 के तहत कार्यवाही की जा रही है |
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी भोला कश्यप पिता जीतराम कश्यप उम्र 28 वर्ष साकिन मल्दा थाना हसौद के विरूद्द धारा सादर का अपराध घटीत करना पर्याप्त सबूत पाये जाने से दिनांक 16 जून 2020 को आरोपी भोला कश्यप पिता जीतराम कश्यप ग्राम मल्दा थाना हसौद को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।
हसौद निवासी अर्जुन बर्मन ,पिता दुजराम बर्मन ने  3 अप्रैल को लिखित में शिकायत FIR दर्ज कराई गई थी। की मल्दा निवासी भोला कश्यप द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट में सतनामी समाज के प्रति अभद्र टिप्पणी किया था जिससे सतनामी समाज के लोगो को आहत पहुचा था|  जिससे हसौद थाना भारतीय दंड सहिता 153 ए के तहत अपराध पंजीबध्द कर लिया गया था और विवेचना किया जा रहा था| 

 

Join WhatsApp

Join Now