आईपीएल सट्टा : 10 करोड़ की सट्टा-पट्टी के साथ 7 आरोपी गिरफ्तार

Johar36garh (Web Desk)|राजधानी रायपुर में हाईटेक कार में आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से 12 हजार नगदी, लैपटाप, मोबाइल और 10 करोड़ रुपए का सट्टी पट्टी जब्त किया है. यह पैसा कल हुए मुंबई और कोलकाता मैच में लगा था. पूरा मामला तेलीबांधा थाना इलाके का है. आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं माल बरामद करने में निरीक्षक रमाकांत साहू प्रभारी सायबर सेल, प्र.आर. सरफराज चिश्ती, आर. विजय पटेल, राजिक खान, राकेश पाण्डेय एवं आशीष राजपूत की विशेष भूमिका रहीं।

गिरफ्तार आरोपी –

रितेश गोविंदानी पिता प्रहलाद गोविंदानी उम्र 26 साल निवासी गैस गोदाम के पास गुढ़ियारी रायपुर।
जितेश प्रेमचंदानी पिता ईश्वर कुमार प्रेमचंदानी उम्र 23 साल निवासी आदर्श विहार कालोनी गुढ़ियारी रायपुर।
जगजीत सिंह पिता जीत सिंह उम्र 22 साल निवासी पंडरी फैशन हाउस के पास सिविल लाईन रायपुर।

See also  CG : पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग, कार सवार 4 लोग लापता, जाँच में डूबी पुलिस