Johar36garh (Web Desk)|रायगढ़ में एक पुत्र को पिता से सवाल पूछना महंगा पड़ गया | पिता हथौड़े से पुत्र के सिर पर 6-7 बार वार कर दिया जिससे युवक का सिर फट गया। मामले में पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है |
पूरा मामला बीते सोमवार का है जब पिता – पुत्र दोपहर 1:30 बजे अपने गैरेज पर थे तभी पिता के चरित्र को लेकर पुत्र के मन में शंका था क्योंकि पुत्र को किसी अन्य व्यक्ति से जानकारी मिली थी कि उसके पिता का अवैध संबंध मोहल्ले के किसी महिला के साथ है उसी बात को जानने के लिए पुत्र ने पिता से पूछा पर पिता को गुस्सा आ गया और पिता हरिशंकर चौहान ने हथौड़ी उठाकर पुत्र गजीधर चौहान के सिर पर दे मारा जिससे उसका सिर फट गया।
आरोपी पिता ने गुस्से में आकर पुत्र को गाली गुफ्तार करते हुए गैरेज से भाग जाने को कहा और नही भागने पर जान।से मारने का धमकी भी दे दिया पिता द्वारा गाली गुप्तार किये जाने पर पुत्र को खराब लगा और वह सिर से निकल रहे खून को दबाकर वहां से भाग गया।
शिकायतकर्ता के सूचना पर आरोपी युवक के खिलाफ खरसिया पुलिस ने धारा 294,323,506 ले तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है