Johar36garh (Web Desk)|छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। 24 घंटे के भीतर पांच नए कोराना संक्रमित मरीज मिले हैं। चर्चा में एम्स रायपुर के डायरेक्टर डॉ. नितीन एम नागरकर ने छत्तीसगढ़ में बुधवार की देर रात तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो जाने की की पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ के अभी सिर्फ दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज ही एम्स रायपुर में चल रहा है। बाकी के मरीज एम्स में आने को है। उन्होंने बताया कि लंदन से लौटी रायपुर की दो कोरोना पॉजिटिव युवतियों का इलाज एम्स में चल रहा है। इनमें से एक पहले की है जबकि दूसरी बुधवार को भर्ती की गई है। देर रात कोरोना पॉजिटिव कन्फर्म मरीजों के बारे में उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज रायपुर, एक बिलासपुर व एक अन्य दुर्ग-भिलाई से है। डॉ. नागरकर ने बताया कि इनमें से दो पुरुष व एक महिला है। बता दें कि बुधवार को ही राजनांदगांव में एक कोरोना पॉजिटिव शख्स मिला था। वही बिलासपुर में सऊदी अरब से आई महिला का पॉजिटिव रिपोर्ट आया है। मालूम हो कि महिला बीते 10 फरवरी को विदेश से लौटी थी। तब से वह यहां सकरी स्थित रामा लाइफ सिटी में रह रही थी। इस बीच पिछले 10 दिन से स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान में लेकर उसे आइसुलेशन में रखा था। साथ ही सेम्पल जांच के लिए भेजा गया था। उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मच गया है। छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। जानें कहां कितने मरीज शहर-मरीजों की संख्या रायपुर- 3 बिलासपुर-1 दुर्ग-भिलाई-1 राजनांदगांव-1