स्कूल बस पलटी, 15 छात्रों की मौत, कई अन्य बच्चे घायल

मणिपुर में नोनी जिले में बुधवार को दो स्कूल बस पलटने से 15 छात्रों की मौत हो गई. वहीं, हादसे में कई अन्य बच्चों की घायल होने की खबरें भी सामने आ रही है. ये घटना मणिपुर की राजधानी इंफाल से 55 किलोमीटर दूर लोंगसाई इलाके के पास ओल्ड कछार रोड पर हुई.

ड्राईवर ने बस खोया नियंत्रण

जानकारी से मुताबिक नोनी जिले के वार्षिक स्कूल अध्ययन दौरे पर गए थे, जिस बस में छात्राएं सफर कर रही थी, उस बस के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई. राज्य के सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि आज ओल्ड कछार रोड पर स्कूली बच्चों को ले जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. बचाव अभियान में समन्वय के लिए एसडीआरएफ, मेडिकल टीम और विधायक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं, बस में सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.

एन बीरेन जान गंवाने वाले छात्रों के परिजनों से मिले

जेएनआईएमएस गए और आज ओल्ड कछार रोड पर हुए हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों के परिजनों से मिले. मैंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और आश्वासन दिया कि प्रत्येक को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5-5 लाख रुपये की राशि दी जाएगी.

Join WhatsApp

Join Now