CG : स्कूल में छात्र को चाकू गोदकर उतारा मौत के घाट, प्रेम प्रसंग बनी वजह, आरोपी गिरफ्तार

JJohar36garh News|रायगढ़ जिले में आज एक सनसनीखेज वारदात हुई है। स्कूली छात्र को स्कूल में चाकू गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया है। मृतक छात्र 9वीं का स्टूडेंट था और आज क्लास में पढ़ाई करने के लिए पहुंचा हुआ था। इसी दौरान आरोपी युवक स्कूल में घुसा और ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद तत्काल छात्र को अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान छात्र को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। देर शाम कनकतुरा जंगल में घटना कारित करने वाले मुख्य अपचारी बालक को हिरासत में लेने में सफलता हाथ लगी, वहीं पुलिस की एक टीम द्वारा अपचारी बालक के साथी को धारंगडीपा से हिरासत में लिया गया है| मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बता रहा है |

मिली जानकारी के अनुसार आहत सागर टंडन पिता अनूज टंडन उम्र 15 वर्ष को दोपहर करीब 01:30 बजे दो लड़के स्कूल प्रांगण में पीपल पेड के नीचे गए | दोनों लड़को में से एक लड़के ने सागर को चाकू से लहू लूहान कर दिया । हत्यारा स्कूल के टीचर को भी चाकू लेकर डरा धमका रहा था,गंभीर रूप से घायल सागर को अस्पताल ले जाया गया , जहां उसे डॉक्टर ने मृत बताये ।

See also  देशभर में ईडी की बड़ी कार्रवाई: रावतपुरा सरकार और 7 मेडिकल कॉलेजों पर छापे, लेन-देन की जांच तेज

मृतक की बहन भी स्कूल में पढ़ती है, जो बताई कि चाकू बाजी घटना के पहले भी दोनों लड़के स्कूल आये थे, और उसके भाई सागर को थप्पड़ से मारपीट किये थे,घटना के संबंध में मृतक के मामा द्वारा कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 1196/2021 धारा 302, 34 IPC दर्ज कर विवेचना में लिया गया,

घटना की गंभीरता को देखते हुये एसपी अभिषेक मीना द्वारा जिले में नाकेबंदी कराकर पुलिस की चार टीमें बनाई गई, जिन्हें दोनों अपचारी बालकों को हिरासत में लेने में सफलता मिली है । किशोर पर चाकू से हमला करने वाले अपचारी बालक की उम्र 17 वर्ष 06 माह है, और उसके साथी की उम्र 17 साल है । प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग के कारण बालक की हत्या करने की बात सामने आ रही है, कोतवाली टीआई मनीष नागर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं, दोनों अपचारी बालकों को रिमांड पर किशोर न्याय बोर्ड भेजा जाएगा..

See also  बिलासपुर में कार चालक ने जानबूझकर बछड़े को रौंदा, झटपटती रही मां, घटना कैमरा में कैद