कोटमी सोनार में फिर चोरी, इस बार स्कूल को बनाया निशाना

Johar36garh (Web Desk)|छत्तीसगढ़ जांजगीर जिले अकलतरा ब्लाक के ग्राम पंचायत कोटमी सोनार में शुक्रवार की रात में शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला मिडिल स्कूल में अज्ञात चोरों द्वारा दो कम्प्यूटर सेट को चोरी कर लिया गया है। । सुबह जब स्कूल के शिक्षक स्कूल पहुचे तो देखा की स्कूल का ताला टूटा हुआ है उन्होंने तत्काल इसकी सूचना ग्राम के सरपंच संत कुमार नेताम को दी घटना की जानकारी मिला वही सरपंच सूचना पाकर वहाँ तत्काल पहुचे तब शिक्षकों एवं सरपंच द्वारा अंदर जाकर देखे तब पाया गया कि दो कम्प्यूटर सेट स्कूल में गायब था जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
वही बीते रात में गांव के ही अंग्रेजी शराब दुकान में भी चोरी होने की घटना को चोरो ने अंजाम दिया है इधर इस तरह की घटना से लगातार ग्रामीणों में दहसत का माहौल बना हुआ है।

दिल सिह बघेल की रिपोर्ट

See also  छत्‍तीसगढ़ के सुकमा में फैली यह खतरनाक बीमारी, चितलनार में पिछले 15 दिनों में 7 लोगों की मौत