JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ ब्लॉक के एक स्कूल में मध्यान भोजन कर रहे बच्चों के ऊपर दीवाल में लगे टाइल्स भरभरा कर गिर गई, जिससे 2 बच्चे घायल हो गए हैं, उन्हें उपचार के लिए पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के समय लगभग दर्जनभर बच्चे वहां भोजन कर रहे थे। पूरा मामला ग्राम पंचायत हिर्री के प्राथमिक शाला का है।
घायल बच्चों ने बताया कि मध्यान भोजन के समय स्कूल की स्मार्ट क्लास में लगभग दर्जनभर बच्चे भोजन कर रहे थे, वह भोजन करने वाले ही थे, कि दीवाल में लगी टाइल्स भरभरा कर नीचे गिर गई, जिससे 2 बच्चे घायल हो गए उनके सिर हाथ-पैर सहित कई जगह पर चोट लगी। घटना की जानकारी लगते ही शिक्षक और गांव में हड़कंप मच गया। तत्काल बच्चों को उपचार के लिए पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। इस घटना को लेकर परिजनों में काफी रोज देखने को मिला। उन्होंने निर्माण कार्य पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अगर इस कार्य को सही ढंग से किया जाता, तो यह नोबत नहीं आती। घायल बच्चे के नाना द्वारिका सुनहरे ने बताया कि टाइल्स दीवाल से लगभग आठ 10 फीट ऊपर से गिरी, जो उनके बच्चे के पीठ पर लगी, अगर वह अन्य जगह लगी रहती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
शिक्षक सुरेश कुमार घृतलहरें ने बताया कि स्कूल में मध्यान्ह भोजन का समय था इसी दौरान कुछ बच्चे स्मार्ट क्लास के अंदर खाना खाने के बैठे थे इसी दौरान स्मार्ट क्लास में लगी टाइल्स उनके ऊपर गिर गई जिसे दो बच्चे घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है।
प्राथमिक शाला हिर्री के प्रभारी प्रधान पाठक अमृतलाल ज्योति ने बताया कि सत्र 19-20 में स्मार्ट क्लास के तहत यह टाइल्स को लगाया गया था। जो ब्लॉक के कुछ कुछ सालों में लगा हुआ है।
गौर करने वाली बात है कि महज 2 साल में इस तरह टाइल्स का गिरना कहीं ना कहीं भ्रष्टाचारी को इंगित करता है। गनीमत रही कि स्टाइलिश बच्चे के सीधे सिर पर नहीं लगी वरना एक गंभीर हादसा हो सकता था। अब देखना है कि इस मामले में अधिकारी निर्माण एजेंसी पर क्या कार्यवाही करते हैं।