स्कॉर्पियो और ट्रक की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत : छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिला में मंगलवार की रात स्कॉर्पियो और ट्रक की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। घटना में स्कॉर्पियो के पर खर्च उड़ गए। उसमें सवार पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन लोग अभी भी मौत से जूझ रहे हैं। घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सुकली के पास की है।

स्कॉर्पियो और ट्रक की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत, पांच लोगों की मौके पर ही मौत
मिली जानकारी के अनुसार नवागढ़ सड़क पर शांति नगर से पंतोरा के लिए स्कॉर्पियो से बारात गई थी। वापसी के दौरान रात लगभग 2:00 बजे के आसपास ग्राम सुकली के पास स्कॉर्पियो की ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। घटना के बाद ट्रक भी सड़क किनारे उतर गया। स्कॉर्पियो का सामने का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। और उसमे बैठे पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन लोगों की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है जिसका इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है।

स्कॉर्पियो और ट्रक की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत : मरने वालों में (1) विश्वनाथ देवागन पिता सुखरु देवागन उम्र 43 वर्ष, (2) राजेंद्र कश्यप पिता कोमल कश्यप उम्र 27 वर्ष, (3) पोमेश्वर जलतारे पिता पुरषोतम जलतारे उम्र 33 वर्ष, (4) भूपेंद्र साहू पिता रेशम साहू 40 वर्ष, (5)कमलनयन साहू पिता रामचरण साहू उम्र 22 साल शामिल है|
बजाज फाइनेंस दे रहा है 50 हजार से 30 लाख तक का पर्सनल लोन, लम्बी अवधि के लिए, जाने पूरी जानकारी