Janjgir : गांजे से भरी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलटी, चालक समेत सभी फरार, 10.8 लाख रुपये का गांजा बरामद

0
3028

जांजगीर जिला के नेशनल हाईवे 49 फोरलेन में गंजा से भरी झारखंड पासिंग की एक स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. पुलिस ने स्कॉर्पियो से 252 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है. इसकी किमत 10.8 लाख रुपये आंकी जा रही है. मौके से चालक समेत सभी आरोपी फरार हैं. मामला मुलमुला थाना की है.

Janjgir : गांजे से भरी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलटी, चालक समेत सभी फरार, 10.8 लाख रुपये का गांजा बरामद

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 15.07.22 को ग्राम करूमहू नेशनल हाईवे 49 फोरलेन मुक्तीधाम के पास स्कार्पियों वाहन क्रमांक जेएच 01 डीएच 3914 दुर्घटनाग्रस्त होकर रोड नीचे गिरने की सूचना प्राप्त होने पर सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी मुलमुला अपने स्टाफ के साथ तत्काल मौके पर पहुंचा जहॉ एक स्कार्पियों सफेद रंग रोड के नीचे दुर्घटना ग्रस्त मिला जिसके अंदर तलाश करने पर वाहन अंदर रखे 270 पैकेट मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया.

जिसे घटना स्थल पर विधिवत् कार्यवाही करते हुए तौल कराने पर 252 किलो ग्राम गांजा कीमती 10 लाख 8000/- रूपये का होना पाया गया एवं मौके पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन स्कापिर्यो कीमती लगभग 12 लाख रूपये को बरामद किया गया।

अज्ञात आरोपी वाहन चालक के द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करना पाये जाने से थाना मुलमुला में अपराध क्रमांक 179/2022 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं अज्ञात आरोपी वाहन चालक की पतासाजी की जा रही है।

आपको बता दें कि जांजगीर जिला का यह मार्ग गांजा तस्करों के लिए उपयुक्त माना जाता है इसलिए बड़े पैमाने पर इस मार्ग से वीआईपी वाहनों में भरकर गांजा की तस्करी धड़ल्ले से की जाती है इससे पूर्व भी पामगढ़ थाना क्षेत्र में स्टेट बैंक के सामने भी गांजा से भरी एक स्कॉर्पियो मिली थी. जिसे तौलने के लिए बड़ी वजन मशीन की जरूरत पड़ी थी