Thursday, December 5, 2024
spot_img

एसडीएम जैतपुर ने ग्राम पंचायत खैरानी का किया निरीक्षण, लोगों से की चर्चा

शहडोल

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर श्रीमती अमृता गर्ग ने आज जैतपुर अनुभाग के ग्राम पंचायत खैरानी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने ग्राम पंचायत खैरानी में लोगों से चर्चा करते हुए जाति प्रमाण पत्र, खाद्यान्न, ई-केवाईसी, आयुष्मान कार्ड बनवाने सहित अन्य योजनाओ से लाभान्वित होने की जानकारी ली तथा कहा कि जिन लोगों के जाति प्रमाण पत्र और आयुष्मान कार्ड न बने  हो तो  वे अपना जाति प्रमाण पत्र और आयुष्मान कार्ड बनावा ले। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रुपए तक का इलाज नि:शुल्क किया जाता है।

निरीक्षण के दौरान सचिव, रोजगार सहायक को निर्देश दिए कि शत प्रतिशत पात्र लोगों के जाति प्रमाण पत्र और आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर ने ग्राम पंचायत सचिव से ग्राम पंचायत खैरानी में  बनाए गए जाति प्रमाण पत्र,आयुष्मान कार्ड, ई-केवाईसी सहित  अन्य  किए गए कार्यों की प्रगति की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles