जांजगीर जिला में SDOP व उनकी पत्नी सहित एक TI निकले संक्रमित

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिले में भी लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ते ही जा रहा है। अब यहां एसडीओपी और उनकी पत्नी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसके साथ ही कंट्रोल रुम के टीआई भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

जिसके बाद से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी, एएसपी के साथ ही कंट्रोल रुम के समस्त स्टाफ का भी जांच के लिए सैंपल लिया जा रहा है.

बता दें कि जांजगीर जिले में अब तक कोरोना 1471 संक्रमितों की पहचान की गई। जिसमें 768 लोग स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गए हैं जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 689 है। वहीं जिले में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है.

See also  तय समय के बाद भी दुकान खोलना दुकानदारों को पड़ा महंगा