भैया दूज पर रोडवेज बसों और ट्रेनों में जबर्दस्त भीड़ उमड़ी। यात्रियों को जान जोखिम में डालकर बसों की छतों पर यात्रा करनी पड़ी। डग्गामार वाहन वालों ने इस मौके पर खूब फायदा उठाया। मनमाने दाम वसूल कर यात्रियों को मंजिल तक पहुंचाया। लोगों को सफर में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा। इस दौरान उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां भैया दूज पर यात्रियों की भीड़ के कारण बसों में सीट को लेकर आपाधापी मची रही। एक यात्री ने तो सीट पाने की खातिर अपने बच्चे की जान जोखिम में डाल दी। उसने अपने बच्चे को बस की खिड़की से धकेल दिया, जिस कारण बच्चे की गर्दन फंस गई। गनीमत रही कि तत्काल अन्य यात्रियों ने बच्चे को बाहर निकाल लिया।
सीट के लिए बस में मारामारी, खिड़की में फंसी बच्चे की गर्दन
By Basant Khare
0
Previous article
Next article