अकेली लड़की को देख 6 लड़के करते हैं परेशान, लड़की ने दिखाया रौद्र रूप, मनचलों की महज 25 सेकंड में याद आ गई नानी

यह बड़े शर्म की बात है कि दुनिया भर में हर दिन लाखों महिलाएं व लड़कियां यौन उत्पीड़न (Woman Violence) का शिकार होती हैं. यही वजह है कि लड़कियां यौन अपराधियों व मनचलों से निपटने के लिए अब सेल्फ डिफेंस की क्लास लेने लगी हैं.

लड़कियां पहले की तुलना में अब और निडर और होशियार हो गई हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़की का वीडियो (Girl Video) खूब छाया हुआ है. जिसमें सूनसान सड़क पर एक लड़की परेशान कर रहे छह लड़कों को सेकंडों में धूल चटाती (Girl Fight Video) हुई नजर आती है. ये वीडियो वाकई में कमाल का है. क्योंकि जिस अंदाज में लड़की मनचलों को सबक सिखाती है वह उसे ताउम्र याद रखेंगे.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि सूनसान सड़क पर अकेली लड़की को देखकर छह लड़के उसे घेर लेते हैं. और फिर उसे परेशान करने लगते हैं. लेकिन इसके बाद ये लड़की अपना ऐसा रौद्र रूप दिखाती है कि लड़कों को छठी का दूध याद आ जाता है. आप देख सकते हैं कि जब लड़के नहीं मानते, तो लड़की उन्हें फ्लाइंक किक व कुछ मार्शल आर्ट्स मूव्स से सेकंडों में जमीन पर पटक देती है. लड़की एक-एक कर सभी लड़कों को किक-बॉक्सिंग कर धूल चटा देती है. तो आइए देखते हैं इस ‘सुपरगर्ल’ का वीडियो.

See also  ब्रिटेन की नई इमिग्रेशन पॉलिसी: अब 20 साल बाद ही मिलेगा स्थायी निवास

ये वीडियो महज 25 सेकंड का है, लेकिन इसे देखने के बाद हर कोई लड़की की बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर @TheFigen नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. यूजर ने मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा है, ‘लड़कियों से पंगा मत लेना कभी.’

ट्विटर पर 11 जून की शाम को शेयर हुआ ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. वीडियो पर 35 लाख से भी ज्यादा व्यूज हैं. यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, वीडियो देखने के बाद लोग जमकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं. कोई लड़की की तारीफ करते नहीं थक रहा, तो किसी का कहना है कि मनचलों को ऐसे ही मार की जरूरत है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ओह…लगता है बहुत बुरी मार लगी हैं लड़कों को. वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, मैं तो इस लड़की का फैन हो गया हूं. क्या मारा है लड़कों को. एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ये तो सुपरगर्ल है. इसी तरह लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं.

See also  PIA की उड़ान में मची अफरा-तफरी: अचानक गिरे ऑक्सीजन मास्क, 381 यात्रियों के बीच दहशत
https://twitter.com/TheFigen/status/1535610309309874176?s=20&t=uIxXv8vNamdQxNOrle34dw