Johar36garh (Web Desk)|मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में Selfie का प्यार 2 लड़कियों के लिए जान की आफत बन गया। परफेक्ट सेल्फी लेने की कोशिश में दोनों लड़कियां पेंच नदी के बीच में पत्थर पर जाकर बैठ गईं। इसी बीच अचानक नदी में पानी का बहाव तेज हो गया और दोनों नदी में ही फंस गई। उनके साथ गई सहेलियों के यह देख हाथ-पैर फूल गए। उन्होंने पुलिस और स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी। पंचायत सचिव के सहयोग और पुलिस एवं प्रशासन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन कर दोनों को सुरक्षित नदी से निकाला गया।
घटना छिंदवाड़ा के जुन्नारदेब तहसील के बेलखेड़ी गांव की पेंच नदी के बहाव वाले इलाके में हुई जहां 8 लड़कियों का समूह पिकनिक मनाने के लिए पहुंचा था। जुन्नारदेव डूंगरिया की वार्ड नंबर 3 में रहने वाली मेघा जवारेकर व वार्ड नंबर 2 की वंदना त्रिपाठी नदी में फंसी थीं। उनको इस हालत में देख उनके साथ गई युवतियों ने पुलिस व प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन कर उन्हें नदी से बाहर निकाला गया।
लापरवाही जानलेवा भी हो सकती है…. सेल्फी के चक्कर में दोनों पेंच नदी के पत्थर पर चली जाती हैं.. अचानक जल स्तर बढ़ गया.. दोनों फंस गयीं…. तस्वीरें छिंदवाड़ा की हैं @News18UP @News18MP pic.twitter.com/6r5BEt17ah
— ZEENAT SIDDIQUI (@zsiddiqui990) July 24, 2020
सेल्फी के चक्कर में जान को दांव पर लगाने की यह पहली घटना नहीं है, लेकिन आश्चर्य है कि कोविड 19 के संक्रमण के चलते सामूहिक पिकनिक पर पाबंदी के बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वैसे भी, बारिश के मौसम में नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव सामान्य घटना है। इसके बावजूद लड़कियां नदी के बीच पहुंच गईं, क्योंकि प्रशासन ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए हैं।
छिंदवाड़ा में पेंच नदी के बहाव में पिकनिक मनाने पहुंची युवतियां पानी में फंसी गई, सेल्फी लेने के लिए नदी के बीचों बीच जाकर पत्थर पर बैठीं तभी जलस्तर अचानक बढ़ गया जिससे दोनों पानी में फंस गईं pic.twitter.com/cTsvTGE8ck
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) July 23, 2020