सेनेटाइजर बनाने के दौरान एक मजदूर की मौत,

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ के रायपुर-बिलासपुर हाइवे में सरगाँव के धुमा गाँव स्थित भाटिया वाइन फैक्ट्री में बुधवार की दोपहर एक मजदूर की मौत हो गई है. मृतक मजदूर का नाम जितेन्द्र निषाद है, जो कि धमनी गाँव का रहने वाला था. बताया जा रहा जिस समय जितेन्द्र की मौत हुई वो सेनेटाइजर बनाने का काम कर रहा था. जितेन्द्र की मौत कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है ?

डीएसपी नवनीत कौर छाबड़ा का कहना है कि प्रथम दृष्टया मौत की वजह हार्ट अटैक लग रही है, लेकिन पीएम रिपोर्ट के बाद सही कारण पता चल पाएगा. सरगाँव पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जाँच शुरू कर दी है.

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के बचाव और रोकथाम से बचाव के लिए भाटिया वाइन फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर सेनेटाइजर का निर्माण किया जा रहा है. इस कार्य में मृतक जितेन्द्र निषाद भी लगा था. लेकिन अचानक उसकी मौत हो जाती है.

See also  छत्तीसगढ़ में 8 महीने बाद मिला युवती का कंकाल मिला, प्रेम प्रसंग में हुई हत्या