Wednesday, September 11, 2024
spot_img

Sensex live updates today: Sensex में 1950 अंकों का उछाल, Nifty में 550 अंकों की तेजी

नई दिल्‍ली : जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले निर्मला सीतारमण द्वारा कॉरपोरेट टैक्‍स में कमी और मेक इन इंडिया कार्यक्रम को बूस्‍ट करने की घोषणाओं से भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्‍त उछाल देखा जा रहा है। खबर लिखे जाते समय बीएसई का सेंसेक्‍स 1950 अंकों के उछाल के साथ 38,044.52 अंकों पर कारोबार रहा था। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 550.35 अंक उछलकर 11,255.15 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार बाजार में आई यह तेजी एक दशक की सबसे बड़ी तेजी है।

वित्‍त मंत्री द्वारा अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूत करने वाली घोषणा करने के बाद शेयर बाजार में कारोबार के दौरान निवेशकों के धन में 5 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 143.45 लाख करोड़ रुपये हो गया है जो गुरुवार को 138.54 लाख करोड़ रुपये था।

निफ्टी50 में शामिल इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, आयशर मोटर्स, यस बैंक और टाटा स्‍टील में सबसे अधिक बढ़त दर्ज की गई। हालांकि, तेजी के इस क्रम में भी ZEEL और एनटीपीसी गिरावट के साथ कारोबार करते देखे गए।

सेंसेक्‍स में शामिल इन्‍फोसिस को छोड़कर बाकी सभी कंपनियां हरे निशान में कारोबार कर रही हैं। सेंसेक्‍स में शामिल कंपनियों में सबसे अधिक उछाल मारुति सुजुकी (9.28 फीसद), एचडीएफसी बैंक (8.20 फीसद), इंडसइंड बैंक (7.75 फीसद), यस बैंक (6.74 फीसद), एलएंडटी (6.44 फीसद) और हीरो मोटोकॉर्प (6.04) फीसद देखा गया।

सेक्‍टोरल सूचकांकों का हाल: निफ्टी ऑटो में सबसे अधिक 7.37 फीसद की तेजी देखी जा रही है। वहीं निफ्टी बैंक में 6.31 फीसद, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 5.60 फीसद, निफ्टी पीएसयू बैंक में 3.65 फीसद, निफ्टी एफएमसीजी में 3.90 फीसद और निफ्टी फार्मा में 1.78 फीसद की तेजी तेजी देखी जा रही है। सभी सेक्‍टोरल सूचकांक हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles