पूर्व सेवा सहकारी समिति भोथिया के अध्यक्ष की हत्या, आरोपी फरार 

johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला में आपसी रंजिश को लेकर पूर्व सेवा सहकारी समिति भोथिया के अध्यक्ष यशवंत कुमार गबेल पर जानलेवा हमला कर दिया | एंबुलेंस से ले जाते समय चांपा के पास उसकी मौत हो गई। मालखरौदा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अपराधी बुडग़ा यादव व उसका बेटा गौतम यादव की तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार रिपोर्टकर्ता मनोज गबेल डोंगिया निवासी ने बताया की आज दिनाँक दोपहर 12 बजे चौकीदार भुरवा केंवट निवासी सेंदुरस ने फोन किया | जिसमे बताया की  बुडग़ा यादव व उसका बेटा गौतम यादव डण्डा व टांगी लेकर यशवंत गबेल को मारने के लिए आम बगीचा की ओर गए हैं । इस पर तत्काल मनोज व उसके भतीजा गोपी गबेल साथ लेकर मोटरसाइकिल से बगीचा की तरफ गया। उन्होंने देखा कि यशवंत गबेल अपने ब्यारा में  खाट पर खून से लथपथ अर्धमृत अवस्था में पड़ा था। यशवंत के सिर,दोनो हाथ, दोनो पैर, जंघा, पीट, कमर सहित पूरे शरीर पर मारपीट के निशान थे |

See also  देशी शराब दुकान से लाखों रुपए लेकर सुपर वाइजर और सेल्समैन फरार, आरोपी गिरफ्तार

यशवंत को बेहोशी हालात पर देखकर उसके मुह में पानी डाला और सिर पर पानी थोपा। इसके बाद होश आने पर पूछा तब यशवंत में बताया कि उसे बुदगा यादव व उसका लड़का गौतम यादव ने मिलकर टांगी एवं डण्डे से जानलेवा हमला किया है।  यशवंत को कार में लेकर मालखरौदा के अस्पताल पहुँचे। पीडि़त को अस्पताल में इलाज के बाद हालात नाजुक होने पर डॉक्टर द्वारा बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया|  वे चांपा के पास पहुंचे थे की उसकी मौत हो गई। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर अपराधी बुडग़ा यादव व उसका बेटा गौतम यादव की तलाश कर रही है।