JJohar36garh News|छत्तीसगढ़ राज्य शांकभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने शुक्रवार को उद्यान विभाग के कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। श्री पटेल ने विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए कृषकों की मांग और उनकी समस्याओं के निराकरण के संबंध में भी निर्देशित किया। मसाला, फल, सब्जी, फूलों की खेती के संबंध में तकनीकी जानकारी के लिए किसानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए ।