होली पर आज चंद्र ग्रहण का साया, कुछ देर में लगने वाला है ग्रहण, 6 घंटे तक रहेगा प्रभाव

0
71

होली पर आज चंद्र ग्रहण का साया, कुछ देर में लगने वाला है ग्रहण, 6 घंटे तक रहेगा प्रभाव : 14 मार्च यानी आज फाल्गुन पूर्णिमा है और आज होली का त्योहार भी मनाया जा रहा है. होली के इस शुभ अवसर पर आत्मा के कारक सूर्य देव राशि परिवर्तन करेंगे. वहीं. होली पर आज साल के पहले चंद्र ग्रहण का साया भी पड़ने वाला है. आज चंद्र ग्रहण सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर शुरू होगा और यह ग्रहण दोपहर 3 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. क्योंकि यह चंद्र ग्रहण भारत में सुबह के वक्त लग रहा है तो इससे साफ हो जाता है कि भारत में यह चंद्र ग्रहण नहीं दिखाई देगा. ऐसे में इस चंद्र ग्रहण सूतक काल भारत में मान्य नहीं होगा और सूतक न लगने से सभी लोग होली का पर्व आराम से मना सकेंगे.

 

इसे भी पढ़े :-एलआईसी जीवन शांति योजना, जो देता है आजीवन पेंशन की गारंटी, जाने कुछ अहम जानकारी

 

साल का पहला चंद्र ग्रहण 14 मार्च 2025, शुक्रवार को सिंह राशि और उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र में लगने जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि चंद्र ग्रहण एक ब्लड मून (लाल चांद) के रूप में दिखाई देगा. इस चंद्र ग्रहण में चंद्रमा, शनि और सूर्य से दृष्ट होगा. इस ग्रहण में अग्नि तत्व की प्रधानता होगी. तो आइए जानते हैं कि क्या साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दृश्यमान होगा.

 

इसे भी पढ़े :-लोन लेने के बाद हो जाए मौत, तब क्या करती है बैंक, क्या होता है कर्च माफ़ या फिर करते हैं नीलामी

 

साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण फाल्गुन महीने की पूर्णिमा के दिन 14 मार्च 2025 यानी आज लगेगा जो कि प्रतिपदा तिथि तक चलेगा. भारतीय समयानुसार, यह चंद्र ग्रहण आज सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर आरंभ होगा और इसका समापन दोपहर 3 बजकर 29 मिनट पर होगा. इस चंद्र ग्रहण की अवधि 6 बजकर 02 मिनट की रहेगी. हालांकि, यह चंद्र ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा.

 

छत्तीसगढ़ में ददर्नाक सड़क हादसा, कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, कार सवार 6 लोगों की मौके पर मौत, ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल