शहीद जवान गणेश को रायपुर में गॉड ऑफ ऑनर देने के बाद हेलीकाप्टर से भेजा गृहग्राम VIDEO

Johar36garh (Web Desk)|शहीद गणेश राम कुंजाम का पार्थिव देह करीबन शाम पौने पांच बजे विशेष विमान से रायपुर पहुंचा. एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल के बाहर शहीद जवान को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया.

इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि महान सपूत पर हमें गर्व है. उसकी शहादत बेकार नहीं जाएगी. इस दौरान उन्होंने शहीद गणेश कुंजाम के परिजनों को 30 लाख की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी के अलावा जिस स्कूल में वे पढ़ा करते थे, उस स्कूल का नाम उनके नाम पर रखने की घोषणा की. श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शहीद जवान का पार्थिव शरीर हेलीकॉप्टर से गृहग्राम भेजा गया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री शिवडहरिया, विधायक कुलदीप जुनेजा, नगर निगम महापौर ऐजाज ढ़ेबर और DGP डीएम अवस्थी समेत आला-अफसरों ने शहीद जवान गणेश राम कुंजाम को अंतिम सलामी दी। इस मौके पर CRPF, CISF, BSF, ITBP समेत सेना के अधिकारी मौजूद रहे।

See also  छत्तीसगढ़ में मिले 12 नए कोरोना संक्रमित, देखें किन जिलों के है मरीज