Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला में कोविड-19, संक्रमण के मद्देनजर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में बुजुर्गों और बच्चों को भीड़ से दूर रखने और समारोह स्थल पर न्यूनतम लोगों की उपस्थिति में संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया है | जिसके कारण समारोह में यह कार्यक्रम नहीं रखा गया है ।
कलेक्टर यशवंत कुमार के निर्देश पर आज संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार और थाना प्रभारियों द्वारा जिले के शहीदों के परिजनों का साल और श्री फल भेंटकर सम्मानित किया गया। कलेक्टर के निर्देश पर आज तहसीलदारों और थाना प्रभारियों द्वारा जिले के विभिन्न घटनाओं में शहीदों के परिजनों उनके निवास ग्राम, स्थान जाकर और उन्हें साल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

जांजगीर नैला के वार्ड नम्बर 17 में तहसीलदार जांजगीर प्रकाश साहू और कोतवाली थाना प्रभारी ने शहीद लोकेश टण्डन की माता से उनके निवास पर आत्मीयता से मुलाकात की और श्रीफल ,साल भेंट किया गया। इसी प्रकार ग्राम कंवलाझर एवं फरसवानी में शहीद परिवार के परिजनों को शॉल एवं श्रीफल भेंट किया गया।
नायब तहसीलदार गरीमा मनहर और थाना प्रभारी बम्हनीडीह ने शहीद समय लाल कंवर ग्राम पुछेली मे उनकी पत्नी एवं बच्चियों हाल चाल जाना एवं शाल श्री फल एवं मीठाई भेंटकर सम्मनित किया गया ।मौके मे ग्राम सरपंच , जनपद सदस्य , एवं पंच , भी उपस्थित थे।तहसील नवागढ के ग्राम महंत से शहीद राम कुमार कश्यप के परिवार माता पिता, पत्नी, बच्चे से मिलकर उनका कुशल क्षेम पूछा गया, और उन्हें श्रीफल व साल भेंट किया गया । उन्हें फूल माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया।
ग्राम सोनसरी में शहीद रुद्रप्रताप सिंह के परिजनों का आत्मीय सम्मान किया गया। इसी प्रकार जिले अन्य ग्रामों के शहीदों के परिजनों का साल और श्रीफल भेंटकर उन्हें संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार और थाना प्रभारी ने सम्मानित किया।
