सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीन ही नहीं होता है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक 11-12 साल के बच्चे के साथ एक युवती द्वारा अमानवीयता से पेश आने की घटना को दिखाया गया है. यह वीडियो इंटरनेट पर हर किसी के ध्यान का केंद्र बना हुआ है और लोग इसे देखकर बेहद आक्रोशित हो रहे हैं.
बच्चे के साथ ऐसी हरकत क्यों?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती छोटे बच्चे को अपनी ताकत का इस्तेमाल कर काबू में करने की कोशिश कर रही है. युवती पहले बच्चे के मुंह को दबाती है और फिर उसे एक गद्दे पर लिटा देती है. इसके बाद युवती बच्चे के ऊपर बैठ जाती है, जिससे वह दर्द और बेचैनी में दिखाई देता है. वीडियो में देखा गया है कि वह युवती कभी बच्चे के पेट पर और कभी उसकी छाती पर बैठकर उसे दबाती है. बच्चे के चेहरे पर दर्द और घबराहट साफ नजर आ रही है, लेकिन वह कुछ कह पाने में असमर्थ दिखाई देता है.
आखिर ऐसा क्यों करती है लड़की?
यह वीडियो सोशल मीडिया पर कई लोगों द्वारा शेयर किया गया है और इस घटना की निंदा की जा रही है. लोग इस घटना के पीछे के कारण और उस युवती की पहचान जानने के लिए सवाल उठा रहे हैं. हालांकि, इस वीडियो के संबंध में अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है कि युवती ऐसा क्यों कर रही थी? कई लोगों का मानना है कि यह वीडियो किसी तरह की धमकी या मानसिक उत्पीड़न का हिस्सा हो सकता है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में गुस्से और चिंता का माहौल है. यह वीडियो इस बात का उदाहरण है कि कैसे आजकल की घटनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से सबके सामने आती हैं और समाज के विभिन्न पहलुओं पर सवाल खड़े करती हैं.
What kind of behaviour is this? Is it not s&xu@l harassment of the boy? Why don’t Feminists protest against such acts by Women? Does Feminism support such degeneracy? pic.twitter.com/uLAKovXblb
— Joker of India (@JokerOf_India) August 26, 2024