CG : शिक्षिका की शर्मनाक करतूत, 6 साल की बच्ची को घर के बाथरूम में भूखे पेट कई दिनों तक बंद

0
1495

रायगढ़ जिले से एक शिक्षिका की शर्मनाक करतूत सामने आई है। शिक्षिका ने 6 साल की बच्ची को घर के बाथरूम में कई दिनों तक बंद करके रखी थी। जिसे महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों और खरसिया पुलिस ने 6 वर्ष की बच्ची को महिला शिक्षिका के घर से रेस्क्यू किया है।

दरअसल पूरा मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है। बुधवार देर रात अधिकारियों को सूचना मिली थी कि एक बच्ची के साथ आशा अग्रवाल के द्वारा मारपीट की जा रही है और बच्ची को गई दिनांे तक बाथरूम में बंद किया गया है। आरोपियांे ने बच्ची को कई दिनों से खाना भी नहीं दिया। जिसके बाद अधिकारियों ने खरसिया के मदनपुर सिंचाई कॉलोनी में आशा अग्रवाल के घर दबिश देते हुए बच्ची को बाथरूम से निकाला।

दरअसल बीते कई दिनों से शिक्षिका आशा अग्रवाल के पड़ोसियों को मारने पीटने की आवाज लगातार आ रही थी। जिसपर पड़ोसियों ने नजदीकी पुलिस थाने में इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद महिला बाल विकास और पुलिस अधिकारियों ने टीम बनाकर देर रात बच्ची का रेस्क्यू किया है

बताया जा रहा है कि, महिला शिक्षिका आशा अग्रवाल खरसिया विकासखंड के बांसमुड़ा में शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल में पदस्थ है। अधिकारियों ने महिला और पति से पूछताछ पर पता चला कि बीते 2 वर्षों से बच्ची को अपने साथ रखे हुए हैं। पति बिश्रामपुर क्षेत्र में ट्रांसपोर्टिंग का काम करता था। इसी दौरान उसके ड्राइवर के द्वारा गरीब होने के कारण अपने मालिक को बच्ची दे दिया ताकि बच्चे की पढ़ाई लिखाई अच्छे से हो सके।

वहीं अधिकारियों ने बच्ची को सुरक्षित वहां से निकालकर सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया है। आरोपी महिला शिक्षिका और उसके पति पर नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कर रहे है।