शराब दुकान के सेल्समेन को भंवरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
283

भंवरपुर चौकी अंतर्गत एक बड़ा ही चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ भंवरपुर पुलिस ने शराब दुकान के सेल्समेन को गिरफ्तार कर लिया गया.

दरसल 30 अक्टूबर को अंग्रेजी शराब दुकान के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति खड़ा हुआ था. जो की भूरे रंग के थैला में कुछ संदिग्ध चीज रखने के अनुमान में झारबन्द निवासी ने पुलिस को फोन करके सूचना दिया कि अंग्रेजी शराब दुकान के बाहर थैले में समान लेकर कोई संदिग्ध व्यक्ति खड़ा हुआ है.

मुखबिर के सूचना मिलते ही भंवरपुर पुलिस अंग्रेजी शराब दुकान के बाहर खड़े हुए व्यक्ति को पूछताछ की और तलाशी लेने के बाद अज्ञात व्यक्ति अंग्रेजी शराब दुकान का सेल्समेन निकला जो अपना नाम लवकुश साहू और भंवरपुर निवासी बताया. और जब सेल्समेन के बैग से पुलिस द्वार छानबीन किया गया तो उसके कब्जे में बैग से अंग्रेजी शराब जम्मू स्पेशल व्हिस्की कुल 40 पौवा कीमत 3400 रुपये पाया गया जिसे जप्त कर आरोपी को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया.

वही भंवरपुर के अंग्रेजी शराब दुकान में पूर्व में कार्यरत एक कर्मचारी ने नाम नही बताने के शर्त पर बताया कि वह सेल्समेन ऐसे अवैध तरीको से ढाबा संचालकों एवं कोचियों को पेटी-पेटी शराब सप्लाई किया करता था.