पामगढ़ में शराब पीने से मना करने पर पति ने लगाई फांसी, नशे का आदी था व्यक्ति

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में पत्नी और बच्चों के द्वारा शराब पीने से मना करने पर अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना पामगढ़ थाना की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पामगढ़ के ग्राम पंचायत भदरा निवासी झूला राम खूंटे पिता परसराम खूटे उम्र 40 वर्ष आदतन शराबी था, हमेशा वह शराब के नशे में धुत रहता था, गुरुवार की शाम व शराब के नशे में घर पहुंचा, पत्नी व बच्चों ने शराब के नशे में घर आने पर आपत्ति जताई। जिसके बाद अधेड़ ने घर के कमरे में अपने आप को बंद कर लिया और फांसी लगा ली, परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी सूचना पामगढ़ थाना में दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आपको बता दें कि पामगढ़ क्षेत्र में अधिकांश युवक नशे के आदी हो चुके हैं जिसमें बड़े बुजुर्ग के अलावा छोटे छोटे बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें आसानी से आप सड़कों में देख सकते हैं, नशे की वजह से आए दिन छोटी बड़ी घटनाएं क्षेत्र में घट रही है, 2 दिन पूर्व ही इसी गांव में एक युवक ने नशे के कारण घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

Join WhatsApp

Join Now