राज्य स्थापना दिवस पर पूरे प्रदेश में शासकीय अवकाश घोषित

राज्य सरकार ने राज्य-स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर एक नवम्बर शुक्रवार को छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त जिलों में सभी शासकीय कार्यालयों-संस्थाओं के लिए सामान्य अवकाश घोषित किया है। ज्ञात हो कि राज्य-स्थापना दिवस पर पूर्व में एक नवम्बर को केवल रायपुर जिले के शासकीय कार्यालयों-संस्थाओं के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था। जिसे संशोधित करते हुए राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश के लिए सभी शासकीय कार्यालयों-संस्थाओं में एक नवम्बर को सामान्य अवकाश घोषित किया है। इस आशय का आदेश सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन द्वारा जारी कर दिया गया है।


See also  छत्तीसगढ़ के आसमान में गिरा अजीबोगरीब उपकरण, मचा हडकंप, कब्जे में लेकर जांच शुरू