Friday, November 22, 2024
spot_img

शव यात्रा में जुटी थी भीड़, पुलिस की समझाइश पर वापस हुए रिश्तेदार, कोरबा का मामला 

Johar36garh (Web Desk)| कोरानो वायरस के खिलाफ लडे जा रहे जंग को लेकर धारा 144 लागू करने के साथ लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिसके पालन को लेकर पुलिस चौबीस घंटे चौकस है. गुरुवार को क्षेत्र से एक शव यात्रा निकली. जिसमें काफी भीड़ थी. इसकी भनक लगते ही सिटी कोतवाली पुलिस ने लोगों को समझाइश दी. पुलिस की समझाइश के बाद सीमित रिश्तेदारों ने ही मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया.सिटी कोतवाली अंतर्गत संजयनगर से शव यात्रा लेकर लोग मोतीसागरपारा मुक्तिधाम निकले थे. शव यात्रा में धारा 144 व लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा था. शव यात्रा में भीड़ काफी ज्यादा थी.

जबकि शादी ब्याह व शव यात्रा में प्रशासनिक अनुमति के बाद सीमित संख्या में रिश्तेदारों के शामिल होने का गाइड लाइन दिया गया है. इसका पालन कराने में पुलिस चौकसी बरत रही है. ऐसे ही एक मामले में सिटी कोतवाली निरीक्षक दुर्गेश शर्मा सूचना मिली की शव यात्रा में नियमों की अनदेखी की जा रही है. जिसकी सूचना मिलते ही नगर कोतवाल मौके पर पहुंच गए. उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरतने लोगों को समझाइश दी. शव यात्रा में भीड़ इकट्ठी न करने की समझाइश दी गई. पुलिस ने इस मामले में संवेदनशीलता का परिचय दिया. जिसके बाद परिवार को छोड़कर शेष लोग वापस लौट गए. मोतीसागरपारा मुक्तिधाम में सीमित रिश्तेदारों ने ही रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया.बाक्सगाइड लाइन का कड़ाई से हो रहा पालनलॉकडाउन व धारा 144 को कड़ाई से पालन कराने में पुलिस व प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है.

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles