बिन ब्याही बनी 2 बच्चों की माँ, अब इस अभिनेत्री शादी नहीं करने का लिया फैसला 

जब भी टीवी के मनोरंजन सीरियल की बात आती है तो ‘हप्पू सिंह की उल्टन पलटन’ शो का नाम जरूर सामने आता है। इसमें राजेश का रोल कामना पाठक ने काफी समय तक निभाया। लेकिन अब उन्होंने इस शो को छोड़ दिया है। इसके बाद में उनकी जगह पर गीतांजलि मिश्रा नजर आ रही है। हाल ही में गीतांजलि ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी निजी जिंदगी और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि कभी भी शादी न करने का उन्होंने फैसला लिया है और उसके पीछे की वजह भी बताई।
[metaslider id=152463]
गीतांजलि मिश्रा ने ई-टाइम्स को हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कई सारी बातें खुलकर बताई। एक्ट्रेस ने बताया कि वह कभी भी शादी नहीं करेगी। इतना ही नहीं गीतांजलि ने आगे यह भी बताया कि साल 2017 में हार्ट अटैक के कारण उनकी बहन की मृत्यु हो गई थी। उनकी बहन के दो बच्चे है, एक की उम्र 14 तो दूसरे की 5 साल थी।
[metaslider id=153352]

इसी के साथ गीतांजलि मिश्रा ने यह भी कहा कि “बच्चों की देखभाल के लिए कोई भी नहीं था। जिसके चलते मैंने उनको गोद लेने का सोचा। लेकिन कानूनी रूप से मैं उनको गोद नहीं ले सकती हूं। जिसके चलते मैंने फैसला लिया कि कभी भी शादी नहीं करूंगी। मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि कोई भी व्यक्ति या फिर परिवार मुझे दो बच्चों के साथ में अपना लगा।”

गीतांजलि मिश्रा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में ‘माटी की बन्नो’ सीरियल से किया। इस सीरियल के दौरान एक्ट्रेस ने सुनैना का किरदार निभाया। इतना ही नहीं उन्होंने मायके से बंधी डोर, रंग रसिया, दीया और बाती हम, चंद्र नंदिनी और एक लक्ष्य जैसे सीरियल और फिल्मों में काम किया। एक्ट्रेस को क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया जैसे क्राइम सीरियल्स में भी देखा जा चुका है।

बिन ब्याही बनी 2 बच्चों की माँ, अब इस अभिनेत्री शादी नहीं करने का लिया फैसला 

Join WhatsApp

Join Now