इनकम रेड : कहा ये पैसे वेश्यावृत्ति से कमाए, एक गलती ने पलभर में एक्ट्रेस का सबकुछ हुआ बर्बाद

इंडस्ट्री में ऐसे कई नाम हैं, जिन्होंने रातोंरात शोहरत कमाई, लेकिन कुछ समय बाद गमनामी के अंधेरे में खो गए.आज हम एक ऐसी ही अदाकारा के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने धर्मेंद्र, मनोज कुमार, संजय खान, राजेश खन्ना से लेकर अमिताभ बच्चन संग काम किया इंडस्ट्री में खूब फेम हासिल किया.इस एक्ट्रेस ने करीब 40 सालों तक बॉलीवुड पर राज किया.

 

इन 40 सालों में 3 दशक तक वह हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार रहीं. हालांकि एक्ट्रेस की एक गलती ने पलभर में उनका सबकुछ बर्बाद कर लिया अर्श पर पहुंचा करियर एक झटके में फर्श पर आ गिरा.

 

कौन हैं वो एक्ट्रेस?

 

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उन्हें आपने ‘आपकी नजरों ने समझा…प्यार के काबिल मुझे’ गाने में देखा है. भले की ये गाना सालों पुराना है लेकिन आज भी इस गाने को लोग बड़े ही चाव से सुनना पसंद करते हैं. इस गाने में अपनी मोहक मुस्कान से लोगों को दीवाना बना देने वालीं ये एक्ट्रेस कोई नहीं बल्कि माला सिन्हा है.

 

एक्ट्रेस के घर पड़ी आईटी की रेड

 

जी हां, वहीं माला सिन्हा जिन्हें आपने ‘प्यासा’, ‘नया जमाना’, ‘बादशाह’, ‘हेलमेट’, ‘एक गांव की कहानी’, ‘चंदन’, ‘फिर सुबह होगी’, ‘परवरिश’, ‘उजाला’ से लेकर ‘मैं नशा में हूं’ जैसी कई फिल्मों में देखा है. माला सिन्हा अपने जमाने की टाॅप एक्ट्रेस थीं लेकिन, 1978 में घर में पड़ी आईटी की एक रेड के बाद उन्होंने ऐसा बयान दे दिया, जिसके बाद उनका करियर बर्बाद हो गया था.

इसे भी पढ़े :-विकलांग पेंशन योजना, दिव्यांग नागरिकों दी जा रही है ₹1000 तक की मासिक पेंशन

बाथरूम से 12 लाख

 

दरअसल, ये किस्सा साल 1978 का है. जब माला सिन्हा कामयाबी के चरम पर थीं. इसी दौरान उनकी लाइफ में ऐसी भूचाल आया कि उनका सब कुछ बर्बाद हो गया. ये मामला इनकम टैक्स से जुड़ा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1978 में माला सिन्हा के मुबंई स्थित घर पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा. इस दौरान छापेमारी में माला सिन्हा के बाथरूम से 12 लाख की गड्डियां बरामद हुई थी. उन दिनों 12 लाख रुपये बहुत बड़ी रकम थी. ऐसे में ये मामला कोर्ट तक पहुंच गया.

 

वेश्यावृत्ति से कमाए पैसे?

 

वहीं माला सिन्हा इस मामले की वजह से ये सोच कर परेशान हो उठी थी कि इसकी वजह से कही उनकी सारी कमाई न जब्त हो जाए. इसलिए वकील अपने पापा अल्बर्ट सिन्हा के कहने पर उन्होंने अदालत में ये झूठ बोल दिया कि ये पैसे उन्होंने वेश्यावृत्ति से कमाए हैं. माला के इस बयान से हर कोई शॉक्ड हो गया. कल तक जो लोगों के लिए स्टार थी अचानक से वो विलेन बन गई. लोग उन्हें काफी बुरा भला कहने लगे थे. इस वजह से उनकी इमेज भी काफी खराब हो गई उनका करियर भी बर्बाद हो गया.

 

Join WhatsApp

Join Now