होम आइसोलेशन में शिक्षक की मौत, धमतरी जिले का मामला 

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में होम आइसोलेशन में रह रहे एक शिक्षक की मौत हो गई। मामला नगरी के ग्राम सांकरा का है। सूत्रों के मुताबिक खम्मन सिंह ध्रुव पिता माखन ध्रुव (47 वर्ष )ग्राम करखा रिसगांव स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ है। जो सांकरा में निवास करता था। चार दिन पूर्व बंजारी रायपुर से सांकरा आया था। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ हैं।

See also  अवैध धान परिवहन पर बड़ी कार्रवाई: यूपी नंबर की 3 पिकअप से 210 बोरी जब्त, मालिक-चालकों पर FIR