शिक्षा विभाग ने 7 शिक्षकों को किया निलंबित, मरदा स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ मामला

बलौदाबाजार जिले के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मरदा में प्रैक्टिकल में फेल करने की धमकी देकर छात्राओं से अश्लील हरकत करने के मामले में शिक्षा विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपित शिक्षकों को निलंबित कर दिया है, निलंबित होने वालो में 4 व्याख्याता एलबी, 2 व्याख्याता (पंचायत) व 1 सहायक शिक्षक एलबी शामिल है | 


मिली जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत मिलने के बाद शनिवार को लोक शिक्षण विभाग ने सभी आरोपी शिक्षकों को निलंबत कर दिया है. जारी आदेश में कहा कि शाला के शिक्षकों द्वारा अश्लील हरकत किए जाने की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से संचालनालय लोक शिक्षण में प्राप्त हुई है. इस पर संचालक ने 8 नवंबर  को रामेश्वर प्रसाद साहू, दिनेश कुमार साहू, चंदन दास बघेल एवं रूप नारायण साहू, व्याख्याता एलबी  को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जाच की कार्यवाही की जा रही है. इसी प्रकार अन्य आरोपी लालमन बेरवंश एवं देवेन्द्र कुमार खुंटे व्याख्याता (पंचायत) को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला-पंचायत बलौदाबाजार द्वारा निलंबित किया गया है. तथा महेश कुमार वर्मा सहायक शिक्षक एलबी को जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार द्वारा निलंबित किया गया है. इनके स्थान पर मरदा स्कूल में अन्य शिक्षकों द्वारा पढ़ाई किए जाने के आदेश भी जारी किया जा चुका है.

आपको बता दे की बलौदाबाजार विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरदा में शिक्षकों ने लगातार कई दिनों से स्कूली छात्राओं के साथ अश्लील हरकत कर रहे थे. यहां तक छात्राओं से फोन पर अश्लील बातें की जा रही थी. इस कृत्य में प्रभारी प्राचार्य सहित आधा दर्जन शिक्षक शामिल थे. इस पर आक्रोशित परिजनों ने गुरुवार को स्कूल का घेराव कर दिया। दहशतजदा शिक्षकों ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शिक्षकों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। देर रात तक कसडोल थाने में ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही। पीड़ित छात्राओं की शिकायत के बाद गुरुवार को दोपहर दो बजे गांव में पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों की मौजूदगी में बैठक रखी गई। मामले की पूरी जानकारी होते ही ग्रामीण उत्तेजित हो गए और स्कूल पहुंच गए। इस दौरान शिक्षक स्कूल में थे। आक्रोशित ग्रामीण शिक्षकों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। ग्रामीणों को उत्तेजित देख शिक्षकों ने खुद को कक्षाओं में बंद कर लिया। मामले की जानकारी कसडोल पुलिस चौकी को दी गई। वहां की टीम मौके पर पहुंची तो भीड़ देख लवन चौकी और बलौदाबाजार नगर पुलिस बल को सूचित कर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और नगर सेना को बुला लिया।
काफी मशक्कत के बाद रात करीब आठ बजे प्रभारी प्राचार्य दिनेश साहू, शिक्षक रामेश्वर प्रसाद साहू, महेश वर्मा, चंदनदास बघेल, रूपनारायण और देवेंद्र खूंटे को हिरासत में लेकर सुरक्षित कसडोल थाने ले गए। वहां शिक्षकों से पूछताछ की जाने लगी। बताया जाता है कि इस दौरान कुछ शिक्षकों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी भी मांगी।

See also  CG : करती थी अवैध संबंध होने का शक गला दबाकर पत्नी की हत्या, पति और दोस्त गिरफ्तार, ऐसे खुला राज