मध्यप्रदेश। शिक्षा का अलख जगाने वाले शिक्षक के हाथों में जहां किताब और कलम होनी चाहिए इसके उल्टे हथियार आ रहे हैं। जी हां ऐसा ही मामला भिंड के गढ़ी गांव में सामने आया है। यहां एक सरकारी स्कूल में शिक्षक पर फायरिंग करने का आरोप है। शिक्षक द्वारा चलाई गई गोली से 1 छात्रा समेत पांच लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जहां उनकी हालत नाजुक बनी है। आरोप है कि शिक्षक रामरूप भदौरिया और उनके परिजन रंगदारी को लेकर ये गोली चलाई है। बहरहाल पुलिस केस दर्ज मामले की जांच में जुट गई है।