Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के सक्ति में लॉकडाउन के दौरान बैरियर में ड्यूटी कर रहे शिक्षक से मारपीट करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है| | शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 186, 353, 294, 506, 323, 34 के तहत अपराध दर्ज किया था| आज दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है|
पुलिस के अनुसार सक्ती के वार्ड 7 निवासी आरोपी के नाम रवि खर्रा और मोंटी श्रीवास रतनपाली गांव के स्कूल के सहायक शिक्षक युगल किशोर सिदार के साथ बैरियर खोलने के नाम पर गली-गलौच करते हुए मारपीट की थी |