शिक्षिका की अश्लील वीडियो बनाकर कर दिया वायरल, तीन आरोपी गिरफ्तार, 1 लाख की थी मांग 

मगरलोड| विकासखण्ड मगरलोड की पुलिस ने एक शिक्षिका की अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में मडेली गांव के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने ये कार्रवाई शिक्षिका के शिकायत के बाद किया है.वही गिरफ्तार हुए आरोपी युवक शिक्षिका को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1 लाख रुपए की मांग भी रहा था।

दरअसल पूरा मामला मगरलोड थाना क्षेत्र का है जंहा मडेली गांव के रहने वाले लोकेश ध्रुव पिता शिवलाल 25वर्ष, टीलेश्वर कमार पिता रतनू राम कमार 22वर्ष और पुरूषोत्तम यादव पिता स्वर्गीय सालिक ने क्षेत्र के एक आदिवासी शिक्षिका का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था.और उस वीडियो को किसी को नहीं दिखाने के एवज में महिला शिक्षिका से आरोपी 1 लाख की डिमांड कर रहे थे.वही शिक्षिका ने लोक लाज के डर में दोनों आरोपी युवक को अब तक 10 हजार रुपए दे चुकी, लेकिन डिमांड पूरा नहीं होने पर आरोपी युवक ने अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.जिसकी जानकारी होने के बाद शिक्षिका फौरन मगरलोड थाना पहुँच कर दोनों आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

See also  हाईकोर्ट के कड़े तेवर के बाद सरकार ने किया टीकाकरण को स्थगित

फिलहाल पुलिस ने शिक्षिका की शिकायत पर तीनो आरोपी के खिलाफ धारा 384,385 IPC 509 (ख) तहत मामला दर्जकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,और रिमांड पर भेज दिया गया है।मामला की जानकारी मगरलोड थाना प्रभारी संतोष जैन ने दिया।